A2Z सभी खबर सभी जिले की

अटकी अब्दुल्ला आजम की रिहाई: अदालत में पेश नहीं हो सकी सत्यापन रिपोर्ट, 45 मामलों में मिल चुकी है जमानत

सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की रिहाई जमानतियों के सत्यापन की रिपोर्ट कोर्ट तक न पहुंचने के कारण अटक गई है। अधिवक्ता के मुताबिक, सोमवार या मंगलवार तक उनकी रिहाई की उम्मीद है।
जमानतियों के सत्यापन की रिपोर्ट कोर्ट तक नहीं पहुंचने की वजह से हरदोई जेल में बंद सपा नेता आजम खां के पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम की रिहाई अटक गई है। शत्रु संपत्ति समेत 45 मामलों में जमानत मिलने के बाद भी अभी तक अब्दुल्ला जेल में हैं।

बताया जा रहा है कि सत्यापन रिपोर्ट अदालत में पेश नहीं हो सकी है, इसकी वजह से उनकी रिहाई नहीं हो पाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार तक अब्दुल्ला जेल से बाहर आ सकते हैं।आजम खां के पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में 18 अक्तूबर 2023 को कोर्ट ने सात साल की कैद की सजा सुनाई थी। तब से वह हरदोई जेल में बंद हैं। करीब 17 माह बाद अब उनको सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है।

18 फरवरी को शत्रु संपत्ति के मामले में भी उनको कोर्ट जमानत दे चुका है। इसके बाद अब्दुल्ला की ओर से जमानती दाखिल किए जा चुके हैं। कोर्ट ने पुलिस व तहसील से सत्यापन रिपोर्ट मंगवाने के आदेश दिए हैं, लेकिन शुक्रवार को भी सत्यापन रिपोर्ट कोर्ट नहीं पहुंची, जिसकी वजह से उनकी रिहाई नहीं हो सकी।

अब्दुल्ला आजम के अधिवक्ता जुबैर अहमद खां ने बताया कि अब्दुल्ला आजम के 45 मामलों में रिहाई के परवाने जारी होने हैं। कोर्ट में सत्यापन रिपोर्ट नहीं आई है। उम्मीद है कि सोमवार या फिर मंगलवार तक उनकी रिहाई हो सकेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!