A2Z सभी खबर सभी जिले की

मुरादाबाद एसपी ग्रामीण ने अभिलेखों की व नवनिर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

एसपी ग्रामीण ने अभिलेखों की व नवनिर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

एक दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंहऔर एसपी/पुलिस उपाधीक्षक ठाकुरद्वारा अमरिंदर सिंहने थाना परिसर में निमणाधीन विवेचना कक्ष का निरीक्षणकिया। इस दौरान अधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक शरदमलिक और थाने में तैनात उप निरीक्षकों के साथ बैठक की।उन्हें आगामी महाशिवरात्रि और रमजान पर सतकता बरतनेकी हिदायतें दीं। उन्होंने विवेचकों को लंबित मुकदमों कासमय से निस्तारित करने, थाना समाधान दिवस और तहसीलदिवस की शिकायतों का गुण दोष के आधार पर गंभीरता सेनिस्तारण करने और फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहारकरने के निर्देश दिए। करीब 1 घंटा थाने में रुकने के बादपुलिस अफसर मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए।

Back to top button
error: Content is protected !!