
परीक्षा के पहले ही दिन 2377 छात्र-छात्रा रहे अनुपस्थित पहले दिन हिन्दी का पेपर होने पर छात्रों में दिखा उत्साह
बांदा। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही हिन्दी का पेपर होने से परीक्षार्थियों में उत्साह नजर आया।इसके बाद भी दसवीं की हिन्दी पेपर में 1176 और इंटरमीडिएट में 601 ने परीक्षा छोड़ दी।हलांकि परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। कुछ का कहना था कि होली से पहले परीक्षा खत्म हो जाएगी तो सुकुन से त्योहार मनाएंगे। पेपर देने के बाद छात्रों के चेहरे खिले रहे।
बांदा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से हुई। प्रथम पाली के परीक्षार्थियों की सुबह से ही केन्द्र के बाहर भीड़ जमा रही। सभी अपनी डेस्क स्लिप और कक्ष देखने में जुटे रहे। इसके बाद जामा तलाशी के बाद ही केन्द्र में प्रवेश दिया गया। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उड़ाका दल ने केन्द्रों में औचक छापामारी की।सीसीटीवी से निगरानी रही। पहले दिन की परीक्षा में कुल 44330 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 42553 उपस्थित रहे। जबकि 1777 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से प्रारंभ हो गईं हैं। पहला दिन होने की वजह से परीक्षार्थी केन्द्र में अपना प्रवेश पत्र लेकर अनुक्रमांक मिलाकर कक्ष संख्या और सीट नंबर देखने को परेशान नजर आए। खासतौर से प्रथम पाली में दसवीं के परीक्षार्थी पहले दिन सुबह से ही केन्द्र के बाहर डटे नजर आए। 8.30 पर पेपर का समय था। उससे 15 मिनट पहले ही जामा तलाशी के बाद परीक्षा कक्ष में पहुंचे। प्रथम पाली में दसवीं के हिन्दी प्रश्नपत्र की परीक्षा रही। जिसमें 23273परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इनमें से 22097 उपस्थित रहे। जबकि 1176 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट हिन्दी और सामान्य हिन्दी विषय की परीक्षा रही। इसमें 21057 पंजीकृत परीक्षार्थी रहे। इसमें से 20456 उपस्थित और 601 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीआईओएस दिनेश कुमार ने बताया कि परीक्षा नकलविहीन शांतिपूर्ण तरीके से कराई गई।कोई भी परीक्षार्थी अनुचित सामाग्री के साथ नही पकड़ा गया। हलांकि सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद रही।