
झारखंड, रांची 26 फरवरी राज्यपाल संतोष गंगवार ने ई-लाईब्रेरी सह साईबर कम्युनिस्टी सेंटर का उद्घाटन किया। यह लाईब्रेरी रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के अरगोड़ा चौक स्थित कार्यालय परिसर में है।इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि जब सरकार, समाज और संस्था एक जुट होकर किसी लक्ष्य की ओर बढ़ती है , तो उसकी प्राप्ति जरूर होती है , यह लाईब्रेरी ज्ञान का भंडार साबित होगा, यहां लोग ज्ञान प्राप्त करेंगे।
