A2Z सभी खबर सभी जिले की

महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रन्तिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की 94वा शहादत दिवस मनाई गईं l

” महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की 94 वां शहादत दिवस मनाई गई ”
आज गया शहर के अनुग्रह नारायण रोड स्थित दुबे आश्रम में महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांति वीर योद्धा चन्द्रशेखर आजाद की 94 वां शहादत दिवस कॉंग्रेस पार्टी के तत्वावधान में मनाई गई।
सर्वप्रथम चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण के पाश्चात्य उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार,टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, विनय पाठक, श्रीकांत शर्मा, आदि ने कहा कि अँग्रेजी हुकूमत को नाकों चने चबवाने वाले चन्द्रशेखर आजाद जलियांवाला बाग कांड से विचलित हो कर ज्वालामुखी की फट कर देश के वीर नौजवानों, आजादी के दिवानों का फौज बना कर, असेंबली बम कांड, लाला लाजपत राय का बदला, ट्रेन डकैती सहित गरम दल के युवाओं से अँग्रेजी हुकूमत की चूल हिला कर रख दिए थे।
चन्द्रशेखर आजाद 15 साल के उम्र से ही अपने को आजाद कह पढ़ाई के समय से ही आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे।
नेताओ ने चन्द्रशेखर आजाद जैसे महान योद्धा, वीरता के पर्याय, महान क्रांतिकारी की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग सरकार से किया है।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!