A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

तहसीलदार गोपद बनास को दी गई प्रोत्साहन राशि

तहसीलदार गोपद बनास को दी गई प्रोत्साहन राश

कृषि योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए

सीधी । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं इससे संबंद्ध सहकारी समितियों के बकाया कालातीत ऋणी से ऋण वसूली के लिए शासन की सहकारी वसूली प्रोत्साहन योजना लागू है। इस योजना के अंतर्गत संबंधित तहसील में प्रकरण दर्ज किए जाते है एवं प्रकरण में वसूली राशि का 1.5 प्रतिशत ऋणी से वसूल कर जिला स्तर पर स्थित कृषि खाता, जिसके संचालक जिला के कलेक्टर एवं जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होते हैं। कृषि में जमा 1.5 प्रतिशत राशि में से 1 प्रतिशत राशि वसूली में सहयोग करने वाले तहसीलदार को प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। तहसील गोपद बनास की तहसीलदार जान्हवी शुक्ला द्वारा कृषि योजना में 11 लाख 64 हजार 234 रूपये वसूली करने पर इनका 1 प्रतिशत 11 हजार 642 रूपये प्रोत्साहन राशि कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में कमल मकाश्रे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीधी के द्वारा चेक प्रदान किया गया।

—————–

वनमंडल स्तरीय शाख कर्तन कार्यशाला गांधीग्राम में सम्पन्न

शाखकर्तन का कार्य 21 से 27 मार्च के मध्य कराया जाएगा

सीधी । वर्ष 2025 तेन्दूपत्ता सीजन के संदर्भ में वन मण्डल स्तरीय शाखकर्तन कार्यशाला प्रसंस्करण केन्द्र गांधीग्राम में दिनांक 25.02.2025 को वन मण्डल अधिकारी एवं पदेन प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित सीधी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त कार्यशाला में उप वन मण्डल अधिकारी सीधी/मझौली, सहायक संचालक एवं उप वन मण्डल अधिकारी कुसमी (सं.टा.रि.) समस्त वन परिक्षेत्र अधिकारी, सामान्य वन मण्डल सीधी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी मड़वास बफर के अतिरिक्त जिला वनोपज यूनियन सीधी के अन्तर्गत आने वाली सभी 51 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के रोकड़पाल, फड़ अभिरक्षक, प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के अध्यक्ष/प्रबंधक तथा फड़मुंशी उपस्थित रहे।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मण्डल अधिकारी एवं पदेन प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित सीधी ने बताया कि इस वर्ष वन मण्डल सीधी के अन्तर्गत 108341 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वन मण्डल अधिकारी सीधी द्वारा अच्छी गुणवत्ता का शाखकर्तन कार्य कराने एवं शाखकर्तन मजदूरी के समय पर भुगतान करने, एकलव्य शिक्षा विकास योजना के प्रचार-प्रसार तथा संग्राहकों का सर्वे रजिस्टर तैयार करने आदि के सम्बन्ध में वन परिक्षेत्र अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों तथा प्रबंधकों को विस्तृत समझाइस दी गई। कार्यक्रम के अगली कड़ी में उप वन मण्डल अधिकारी सीधी/मझौली द्वारा भी प्रभावी शाखकर्तन कराने तथा समय से मजदूरी भुुगतान कराने एवं अच्छी गुणवत्ता का तेन्दूपत्ता संग्रहण कराने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया।

कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों से विचार विमर्श उपरान्त यह निर्णय लिया गया कि मौसम अनुकूल रहने की स्थिति में शाखकर्तन का कार्य 21 मार्च से 27 मार्च 2025 के मध्य कराया जाय। तत्पश्चात कार्यशाला में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति गांधीग्राम अन्तर्गत ग्राम गांधीग्राम में ही शाखकर्तन कार्य का प्रदर्शन कराया गया।

—————–

नवीन ऑनलाइन प्रक्रिया से ई-सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान की कार्यवाही के निर्देश

सीधी । वरिष्ठ कोषालय अधिकारी मुकेश तिवारी ने जानकारी देकर बताया है कि सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान की वर्तमान व्यवस्था के स्थान पर आईएफएमआईएस साफ्टवेयर के माध्यम से ई-सामान्य भविष्य निधि (ई-जीपीएफ) अंतिम भुगतान की नवीन ऑनलाइन प्रक्रिया के निर्देश जारी किए गए है। यह व्यवस्था दिनांक 21.02.2025 से लागू किया गया है।

उन्होंने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी को लेख किया है कि आयुक्त कोष एवं लेखा पर्यावास भवन के पत्र दिनांक 18.02.2025 के द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान की वर्तमान व्यवस्था के स्थान पर आईएफएमआईएस साफ्टवेयर के माध्यम से नवीन ऑनलाइन प्रक्रिया ई-सामान्य भविष्य निधि (ई-जीपीएफ) के द्वारा अंतिम भुगतान की कार्यवाही किए जाये।

—————–

 

10वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

कुल 66 केन्द्रों में परीक्षा आयोजित हुई

सीधी । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाईस्कूल परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से किया जा रहा है। आज हाईस्कूल कक्षा 10वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा जिले के 66 परीक्षा केन्द्रो में आयोजित हुई जिसमें से 18247 दर्ज छात्रों में से 17879 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, 368 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नही हुये। परीक्षा में कानून व्यवस्था एवं परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा 16 पैनल गठित किये गये है। एस.डी.एम. मझौली श्री आर.पी. त्रिपाठी द्वारा परीक्षा केन्द्र मझौली का निरीक्षण किया गया। एस.डी.एम. कुसमी प्रिया पाठक ने कुसमी, भदौरा एवं टमसार परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पी.एल. मिश्रा द्वारा परीक्षा केन्द्र मोहनिया, चुरहट एवं पनवार का निरीक्षण कर केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष को बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा संचालित कराये जाने के निर्देश दिये गये। प्रवीण शुक्ला ए.डी.पी.सी. द्वारा कंधवार, रामपुर नैकिन, नागेन्द्र सिंह जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा हटवाखास, सुडवार, हिनौती का निरीक्षण किया गया। राजेश पटेल द्वारा हडबड़ो, पोखरा, तरका का निरीक्षण किया गया। डॉ सुजीत कुमार मिश्र द्वारा गिजवार, पथरौला, खाम्ह एवं चौफाल का निरीक्षण किया गया। कन्ट्रोल रूम प्रभारी रामकृष्ण तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके एवं व्यवस्थित रूप से संचालित है किसी भी परीक्षा केन्द्र में बाहरी दबाव नही है।

—————–

Back to top button
error: Content is protected !!