
सीधी। लड़की के घर गया युवक वहां से तो लौटि लेकिन 2 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा जिसके चलते हैं परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुरहट थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिगवाॅ निवासी लक्ष्मण साकेत उम्र 25 वर्ष 26 फरवरी 2025 को अपनी लड़की के घर रामपुर लेकिन गया था और फिर शाम को वहां से ऑटो में बैठकर ज्ञानेंद्र साकेत के साथ लौटा और शाम 7:00 ग्राम कुआं में ऑटो से उतर गया लेकिन इसके बाद अपने घर नहीं पहुंचा। लक्ष्मण साकेत के पुत्र राजेश साकेत की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदा इंसान 30/25 के तहत मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। लक्ष्मण साकेत के होलिया के संदर्भ में बताया गया है कि उसकी ऊंचाई 5 फुट 3 इंच और रंग सांवला तथा चेहरा गोल है।