A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखरगोन

खरगोन//_ विधि महाविद्यालय खरगोन के विद्यार्थियों ने किया थाने का भ्रमण

(खरगोन दरियाव वासुरे की रिपोट)
विधि महाविद्यालय खरगोन के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने व्यावहारिक प्रशिक्षण विषय के अंतर्गत आपराधिक न्यायप्रशासन में पुलिस की कार्यप्रणाली सीखने के लिए नगर कोतवाली खरगोन का भ्रमण किया। थाना भ्रमण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शैल जोशी की अनुमति एवं मार्गदर्शन में विधि विभागाध्यक्ष श्री चंद्र भान त्रिवेदी विषय शिक्षक श्री निशांत दुबे एवं सहा. प्रा. सुश्री तृप्ति जायसवाल के नेतृत्व में किया गया । थाना प्रभारी श्री बी. एल. मंडलोई ने विद्यार्थियों को विस्तार से पुलिस द्वारा अपराध के विषय में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी दी। श्री मंडलोई ने तीनों नए कानूनों को वर्तमान की आवश्यकता बताया और पुलिस डिजिटलाइजेशन के विषय में कानूनों के प्रावधानों के विषय में बताया। साथ में साईबर क्राईम का मूल कारण व्यक्ति की लालची प्रवृत्ति और अज्ञानता को बताते हुए इससे सुरक्षा उपायों पर चर्चा की। श्री मंडलोई ने युवाओं के सोशल मीडिया इस्तेमाल और दुरूपयोग के प्रति चिंता व्यक्त की। उन्होंने महिलाओं बच्चों के विरुद्ध अपराध के विषय में पुलिस की कार्यप्रणाली को समझाया |
विभागाध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को पुलिस और अधिवक्ताओं के संबंध और न्याय प्रशासन में उनकी भूमिका के बारें में बताया | विद्यार्थियों ने नगर कोतवाली के साथ पुलिस कंट्रोल रूम, 100 डायल कक्ष और महिला थाने का भी भ्रमण किया । इस पूरे भ्रमण में उप-निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिरसाठ ने विद्यार्थियों को प्रारंभ से अंत तक प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी एवं थाने के विभिन्न सेक्शन जैसे शस्त्रागार, मालखाना, कार्यालय कक्ष,
सीसीटीएनएस कक्ष आदि का भ्रमण कराया | विद्यार्थियों ने एवं प्रो. त्रिवेदी व अन्य प्राध्यापकों ने कोतवाली स्टॉफ एवं उप-निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिरसाठ को धन्यवाद दिया विशेषतः थाना प्रभारी श्री बी.एल. मंडलोई का आभार व्यक्त किया ।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!