
कटनी,,आपकों बता कि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण प्राचीन जैन और जिला शिक्षा अधिकारी पी,पी, सिंह ने एक बड़ी कार्रवाई की है उन्होंने शा,उ,मा वि, झिन्ना पिपरिया के केंद्रा अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है ,28 फरवरी को 12वीं कक्षा के अंग्रेजी परिक्षा के दौरान निरिक्षण कई गंभीर खामियां दिखी। केंद्रा अध्यक्ष भारत सिंह के पास शेष प्रश्न -पत्र बिना शील बंद नहीं पाए गए, और प्रश्न पत्र खोलते समय पर्यवेक्षक और परिक्षार्थियों के हस्ताक्षर नहीं पाए गए अभिरक्षा पंजी का रखरखाव नियमों के अनुसार नहीं किया गया परिक्षा केंद्र में तीन छात्र नकल करते हुये पकड़े गए, एवं छात्रो को टाट पट्टी पर बैठा हुआ पाया गया, सहायक केंद्राध्यक्ष पल्लवी पांडे और पर्यवेक्षक शिव नाथ रजक,निधी गुप्ता तथा सतेंद्र पटेल का कार्य भी संतोष जनक नहीं पाया गया, नकल प्रकरण की जांच के दौरान निरिक्षण में एक पर्ची मोड़ कर फेंक दिया गया जो कि नियमों का उलंघन है अधिकारियों ने सभी संबंधित शिक्षको से स्पष्टीकरण मांगा है उन्हें चेतावनी भी दी गई है की परिक्षाकी संवेदनशीलता को गंभीरता पूर्वक ले अपने कर्त्तव्यों का सही ढ़ंग से निर्वहन करें इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी पी,पी सिंह ने परिक्षा केंद्र दशरमन मे28 फरवरी 12 वी के अंग्रेजी विषय परिक्षा एक नकल प्रकरण दर्ज होने पर पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त माध्यमिक शिक्षक अनिल कुह्मर शासकीय ई, पीएस शाला गोपाल पुर और प्राथमिक शिक्षक। सुनार खेड़ा जितेन्द्र कुर्मी प्राथमिक शिक्षक झिन्ना पिपरिया सतेंद्र पटेल और प्राथमिक शिक्षक निधि गुप्ता रिछाई घाट को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि पर्यवेक्षकीय कार्य में लापरवाही प्रमाणित करता है, शिक्षकों से स्पष्टीकरण के जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश डीई ओ ने दिए हैं साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि जबाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी ।
कटनी ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
- नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे संपर्क सूत्र,,8103306266