A2Z सभी खबर सभी जिले की

फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के रामलीला मैदान में 100 फ़ीट ऊँची पानी टंकी पर चढ़कर एक युवक ने किया हाई वोल्टेग ड्रामा, पुलिस और परिवार वालों की लाख कोशिसो वाद युवक करीव दो घंटे वाद टंकी से उतरा

फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के रामलीला मैदान में 100 फ़ीट ऊँची पानी टंकी पर चढ़कर एक युवक ने किया हाई वोल्टेग ड्रामा, पुलिस और परिवार वालों की लाख कोशिसो वाद युवक करीव दो घंटे वाद टंकी से उतरा

– फ़िल्म शोले में बीरु बसंती के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर ड्रामा किया था। तस्वीर हाई फ़िरोज़ाबाद जिले के रामलीला मैदान की, पानी की टंकी पर चढ़कर एक युवक हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा है, युवक को नीचे उतारने के लिए पुलिस और घरवाले तमाम कोशिश कर रहे है। फायर फाइटरो की टीम जाल बिछकर रेस्क्यू करने में लगी है। दूसरी तस्वीर देखिये ड्रामा की तस्वीर भीड़ अपने मोबाईल में कैद रही है। करीव दो घंटे की तमाम कोशिश के वाद युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा। बताया जाता है तिलक नगर निवासी ईगु उर्फ़ शौर्य नामक युवक घर वालों से रूठ कर पानी टंकी पर चढ़ गया। और ऊपर से गिरकर जान देने का ड्रामा करने लगा। पुलिस ने युवक को रेस्क्यू कर उतार लिया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। युवक के घर पर आज बहन की शादी का हल्दी कार्यक्रम हो रहा था।

बाइट -प्रत्यक्ष दर्शी व पडोसी अमित गुप्ता

Back to top button
error: Content is protected !!