A2Z सभी खबर सभी जिले की

खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा नीमच में दो संस्थाओं की जांच खाद्य पदार्थों के लिए नमूने


नीमच
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं एसडीएम श्री संजीव साहू के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा गुरुवार को नीमच स्थित 2 फर्मो की आकस्मिक जांच की गई और मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा फर्म माहेश्वरी इंडस्ट्रीज संत
फ्रांसिस स्कूल के सामने गिरदोडा,मनासा रोड नीमच तथा फर्म छाजेड़ सेल्स कॉरपोरेशन स्कीम नंबर 36 बी नीमच
का निरीक्षण किया गया ।फर्म माहेश्वरी इंडस्ट्रीज संत फ्रांसिस स्कूल के सामने गिरदोडा मनासा रोड नीमच से एक नमूना एम आई गोल्ड रिफाइंड सोयाबीन ऑयल व फर्म छाजेड़ सेल्स कॉरपोरेशन स्कीम नंबर 36 बी नीमच से एक नमूना सोयम लाइट रिफाइंड सोया ऑयल पैक का लिया गया ।जिनको जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही ही जाएगी इस तरह की कार्यवाही जिले में निरन्तर जारी रहेगी। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने दी।

Back to top button
error: Content is protected !!