
कैबिनेट मंत्री पहलाद से पटेल हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी टिप्पणी के कारण चर्चा का केंद्र बन गये।जिसमें उन्होंने जनता के लिए भिखारी शब्द का इस्तेमाल किया था ।उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है ।कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस टिप्पणी को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना सदा था ।कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कांग्रेस अध्यक्ष नेता जीतू पटवारी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को सुझाव दूंगा कि वे मेरे नेतृत्व को देखते हुए मुझे और मेरी पार्टी से अपने किए के लिए माफी मांगे । जिस कार्यक्रम में मेरा यह वक्तव्य है उसे कार्यक्रम में भाजपा के ही नहीं कांग्रेस के लोग भी थे । निजी तौर पर यह मेरा बयान है और मेरे सजनों से किया गया संवाद है। जिस भी मीडिया संस्था ने यह बात उठाई है वह उनके साथ वाला ग्रुप है। ।। कांग्रेस का।।
उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।