
आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,,,थाना सिकंदरा क्षेत्र में शादी समारोह में हो रही चोरी की घटनाओं में संलिप्पत दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
शादी समारोह में अच्छे वस्त्र पहनकर कीमती सामानों की रेकी कर नगदी , ज्वैलरी से भरे बैग को किया करते थे पार ।
नाबालिक का सहारा लेकर शादी समारोह में दिया करते थे वारदातों को अंजाम ।
शातिर अपराधी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं ।
1 मार्च और 3 मार्च को थाना सिकंदरा क्षेत्र में शादी समारोह में दो घटनाओं को आरोपियों ने दिया था अंजाम ।
थाना सिकंदरा पुलिस ने शादी समारोह में हो रही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर 2 दिन मैं ही किया शादी समारोह में हो रही घटनाओं का सफल अनावरण ।
पूर्व में भी शादी समारोह में कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम ।
पुलिस में आरोपियों के पास से 259000 नगद फोन व आई कार्ड किए बरामद ।
आरोपी अगर नहीं आते पुलिस की गिरफ्त में तो कई शादी समारोह में घटनाओं को अंजाम देने की बना रहे थे प्लानिंग ।
आरोपियों की हरकतें शादी समारोह के सीसीटीवी कैमरा में हुई कैद ।
- रिपोर्ट = लक्ष्मण शर्मा न्यूज़ आगरा