
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मिलावट के विरूद्ध अभियान के तहत् मोबाईल पर मिली शिकायत के आधार गदर जलसा मसाला पिसाई केन्द्र बालाजी रोड,अम्बेडकर वार्ड,सागर पर सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान खड़ी लाल मिर्च पीसने हेतु रखी पाई गई जिसमें चापर,खाद्य रंग, तेल आदि मिले हुऐ पाये गये। जिसकी मात्रा 270 किलोग्राम पाई गई। मौके पर नमूना कार्यवाही की गई एवं शेष पिसाई हेतु रखी गई खड़ी लाल मिर्च एवं मिश्रित चापर, अखाद्य रंग, तेल आदि पर जप्ती की कार्यवाही की गई। साथ ही कामधेनु मिल्क प्रोडक्ट्स के प्लाट का निरीक्षण किया गया जहाँ से पनीर एवं शुद्ध घी के नमूने लिये गये। तत्पश्चात् पुरव्याऊ सागर स्थित नैन्सी मसाला की गोदाम पर निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान नैन्सी मसाले, मदर मेड मसाले के खाली पैकेट लगभग 32 हजार रखे पाये गये एवं किसी प्रकार का मसाला नहीं पाया गया।सभी नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल जॉच,परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।