A2Z सभी खबर सभी जिले की

आगामी त्योहारो को लेकर एडीएम और एएसपी ने पीस कमेटी की बैठक, आपसी भाईचारे से मनाए त्योहार, एएसपी

त्योहार में खलल डालने वालों के बिरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी- एएसपी

कुशीनगर, संवादाता, श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट

कुशीनगर / हाटा ,स्थानीय कोतवाली परिसर में आगामी होली के त्योहार को लेकर एडीएम वैभव मिश्र और एएसपी रितेश सिंह ने पीस कमेटी की बैठक किया। बैठक में त्योहारों को शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया और कहा कि रंग में भंग डालने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

बुधवार को कोतवाली परिसर में आगामी होली के त्योहार को लेकर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह ने विभिन्न समुदायों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। जहां बैठक में तहसील क्षेत्र के लगभग दौ लोग शामिल रहे। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने बारी बारी से अपनी समस्याओं सहित बिजली सप्लाई, साफ सफाई सहित अन्य समस्याओं को अवगत कराया। बैठक में शांति और भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने के लिए एडीएम ने शासन से जारी दिशा-निर्देशों के पालन करने की अपील की। कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण इतिहास बरकरार रहना चाहिए, जो सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। एएसपी ने कहा कि रंग में भंग डालने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे और ना ही कोई नयी परंपरा होने दी जाएगी। उन्होंने अपने मातहतों को त्योहारों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। एएसपी ने संवेदनशील स्थलों पर नजर रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित दोनों समुदायों के लोगों ने शांति और सद्भावना के साथ त्योहार मनाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, सीओ कुंदन सिंह, तहसीलदार नरेन्द्र राम, कोतवाल सुशील कुमार शुक्ल, एस एस आई मंगेश मिश्र, कस्बा चौकी प्रभारी विवेक पांडेय, सुकरौली चौकी प्रभारी सीबी पांडेय, सभासद मनीष रुंगटा, डा बब्लू खां शाही फैजान खां, दिलीप जायसवाल, सुहेल अहमद, भागवत चौहान, सभासद सैफुद्दीन आलम उर्फ गुड्डू, रणजीत सिंह, सभासद अर्जुन पटेल,  सहित अन्य मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!