A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशरायबरेली

जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष मामले थाने से केस दर्ज न होने पर एएसपी से की शिकायत

 

 

अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली मो 9170804072

रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के मामले में घायल हुए पीड़ित पक्ष ने थाने में दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज न किए जाने को लेकर एएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देकर रोते और गिड़गिड़ाते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

जानकारी अनुसार बता दें गुरुवार को हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुचमा गांव के रहने वाले घायल दिलीप कुमार पुत्र स्वर्गीय रामकिशोर ने अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा को मामले का शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उनके विपक्षी अवधेश शर्मा, आशीष शर्मा, हरिमोहन वर्मा, सत्येंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मिश्रीलाल, उत्तम कुमार, सनी कुमार, बॉबी शर्मा, शुभम शर्मा प्रदीप शर्मा, श्यामा देवी, कौशल शर्मा, विवेक शर्मा व तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पीड़ितों ने बताया कि वह थाने में कई बार मामले की शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। पीड़ित पक्ष ने बताया कि उनकी तरफ से आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, लेकिन फिर भी थाने की पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है।

इस पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें दोंनो पक्ष में एक पक्ष की महिला मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुई थी। जिसको जिला अस्पताल से रायबरेली के एम्स के लिए रेफर किया गया था और उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था यह जो दूसरा पक्ष आज अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा था यह है क्रॉस मुकदमा लिखाना चाह रहे हैं। इसलिए यह पुलिस पर गलत आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!