
मालती देवी पब्लिक स्कूल में सासंद कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में वार्षिकोत्सव आयोजित…
संस्कारित शिक्षा से ही छात्र_छात्राओं का सर्वांगीण विकास संभव …अधिवक्ता चितरंजय पटेल
सक्ति समाचार-संस्कारित शिक्षा से ही छात्र_छात्राओं का सर्वांगीण विकास संभव है तभी खुशहाल और समृद्ध समाज की स्थापना होगी, यह बात कहते हुए अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कार्यक्रमणकी अध्यक्षता की आसंदी से बताया कि अपने निज गांव एवं समाज का युवा स्वार्थ से परे बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के संकल्प के साथ कदम बढ़ाता है तब हम सबको भी उसके कंधे से कंधे मिलाकर उसके कार्य में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए ताकि शिक्षित और समृद्ध समाज के साथ गांव की संकल्पना साकार हो।
मालती देवी पब्लिक स्कूल पालाडिकला में आयोजित वार्षिकोत्सव २०२५ के मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े कार्यक्रम के तो वहीं संघ के ने बच्चों के प्रस्तुती की तारीफ करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार एवं शिक्षकों का परिश्रम रंग लाया है ।
इन पलों में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष दुलीचंद साहू, सचिव सरोज महंत, जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा, सुषमा राकेश साहू जनपद सदस्य, रुद्र नारायण साहू सरपंच, पुष्प दिवाकर पूर्व जनपद सदस्य, नर्मदा साहू संयोजक महिला मोर्चा आदि ने भी उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
वर्षीकोत्सव कार्यक्रम सफल संचालन निखिलेश प्रधान व स्वागत भाषण सचिव शिव दिवाकर ने किया तो आभार प्रदर्शन स्कूल संचालक गेंद प्रधान ने किया तथा को कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिका, अभिभावक गण, विहान समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही ।विद्यालय परिवार की ओर से सभी मंचासिन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया।