
वंदेभारतलाइवटीवी न्युज नागपुर-:कामठी में एक मजदूर की चना कटाई करते समय मशीन में हाथ फंस जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार इस हादसे मे मृत व्यक्ति का नाम सूरज देशमुख जो कि चंद्रपुर निवासी है। जानकारी अनुसार कामठी तहसील के लिहीगांव में मालिक अशोक बालाजी धूदास के खेत में चने काटने की मशीन से कटाई का काम चल रहा था । जहां पर साहिल देशमुख मजदूर के रूप में मशीन से चना कटाई कर रहा था। तभी अचानक मशीन में चने डालते समय उसका हाथ मशीन में फंस कर अंदर चलता गया और वह मशीन में खिंच गया। मशीन के मालिक के वहां पहुंचने साहिल मशीन में फंसा हुआ था। लोगों की मदद से गैस कटर ऑपरेटर को बुलवाया गया और चने काटने की मशीन से उसे बाहर निकाला गया। साहिल को इलाज के लिए उप जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां पर डॉकटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।