A2Z सभी खबर सभी जिले की

फिरोजाबाद होली मिलन समारोह में शामिल हुए 108 व 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी

फिरोजाबाद

होली मिलन समारोह में शामिल हुए 108 व 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी

फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज कैंपस में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा के पीएमओ, ईएमई, समस्त पायलट, एमटी व अन्य स्टाफ ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाइयां खिलाकर होली की बधाइयां दीं।

कार्यक्रम के दौरान पीएम राजेश कुमार ने कहा कि हम सभी होली के इस पावन अवसर को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं, लेकिन अपनी ड्यूटी को भी प्राथमिकता देंगे। किसी भी जरूरतमंद मरीज को एंबुलेंस सेवा समय पर उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है, और हम इसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।

इस अवसर पर कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा को बनाए रखने की शपथ ली। समारोह में मौजूद सभी सदस्यों ने पारंपरिक अंदाज में होली का आनंद लिया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।ईएमई यशपाल सिंह ईएमई हिमांशु पाल ईएमई एवं के . सी यादव और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!