
आगरा से बड़ी ख़बर,,
होली और रमजान के महीने में जुमे की नवाज को लेकर आगरा पुलिस ने की शांति के साथ त्यौहार बनाने की अपील,,,
होली और रमजान के महीने को लेकर आगरा ACP मयंक तिवारी जी ने आगरा वासियों और देश वासियों को शांति के साथ होली और जुमे की नवाज अदा करने की अपील की,,और साथ ही कहा कि बहुत जगह ड्यूटी पॉइंट बनाए गए हैं जैसे शाहगंज मे 103,जगदीशपूरा मे 101,जहां आज रात्रि 2 बजे तक ड्यूटी पॉइंट पर भ्रमण किया जाएगा और सुबह जल्दी फिर से सुरक्षा को देखते हुए सब को आदेश कर दिया है,,,,कही भी बिना परमिशन के DJ नहीं बजेगा और साथ ही कहा कि कल 1 बजे तक होली का पव्र बनाये,,क्योंकि की जुमे की नवाज भी शांति से हो सके,,और युवाओं से अपील की है कि कोई भी ड्रिंक एंड ड्राइव न करे,,,
आगरा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट