
जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर,स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव से गायब दो लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अपहरणकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।
उक्त थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग छात्रा हाई स्कूल की परीक्षा देने घर से निकली थी छात्रा को तीन युवक बहला फुसलाकर भगा ले गए थे। दूसरी घटना नगर के एक मुहल्ले में बहला-फुसलाकर एक युवती को भगा ले गए थे। दोनों घरों के परिजनों ने अपहरणकर्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले में संभावित जगह जगह छापेमारी कर रही थी। कल मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा को प्रयागराज व दूसरी युवती को मुंगराबादशाहपुर के ही एक गांव से बरामद कर लिया है। इस संदर्भ में पूंछे जाने पर थानाध्यक्ष विनोद मिश्र ने बताया कि नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में दो नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। छात्रा व आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही थी। सर्विलांस के आधार पर छात्रा व युवती को बरामद कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।