
*जल दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन*
युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन पर नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर की जिला युवा अधिकारी श्रीमती विष्णुप्रिया के संरक्षण में भारत स्काउट और गाइड के सहयोग से स्वामी विवेकानंद भारतीय विद्यापीठ हाईस्कूल चरखारी रोड राठ में विश्व जल दिवस पर 2025 की थीम ग्लेशियर दिवस पर केंद्रित कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता, गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी विवेकानंद एवं सरस्वती मां की प्रतिमा पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती बंदना सिंह प्रधानाचार्या स्वामी विवेकानंद भारतीय विद्यापीठ ,राठ एवं श्री अरुण कुमार जिला प्रशिक्षण आयुक्त, स्काउट , हमीरपुर द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। जल दिवस पर जल संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गोष्ठी में श्री अरुण कुमार जल के अपव्यय को कम करने पर ध्यान देने हेतु कहा गया। श्रीमती वंदना सिंह द्वारा जल के विषय पर जानकारी देते हुए बोला गया कि भविष्य में आने वाली पानी की कमी को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण पर ध्यान देने को बोला गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु. मंजू , द्वितीय स्थान पर कु. रेतका तथा तृतीय स्थान पर कु. पूर्वी रही। विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रैली में प्रतिभागी तख्ती , बैनर , पोस्टर , चार्ट आदि लेकर नारे लगाते हुए, गीत गाते हुए विद्यालय से संकटमोचन मंदिर तक गए एवं वापिस आए। अंत में जलपान वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण कुमार जिला प्रशिक्षण आयुक्त, स्काउट , हमीरपुर द्वारा किया गया । नेहरू युवा केंद्र प्रतिनिधि के रूप में श्री मानसिंह जी , श्री रमाकांत स्काउट मास्टर हमीरपुर, तथा रोवर दीपक सिंह, स्वप्निल वर्मा उपस्थित रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.