
सिद्धार्थनगर. बांसी में आज 71वां माघ मेला एवं प्रदर्शनी 2024 का किया गया उदघाटन। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारम्भ। इस दौरान बांसी नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राइनी, उप जिलाधिकारी बांसी कुणाल, इंद्रिश पटवारी आदि की उपस्थिति रही। जनपद से सटे सभी जिलों के साथ ही साथ नेपाल राष्ट्र के लोगों का भी होता है आगमन। लगातार कई वर्षों से आयोजित हो रहा यह मेला किसी कुंभ से कम नहीं।