
सिद्धार्थनगर – डुमरियागंज ग्राम पंचायत बीरपुर एहतमाली पोस्ट बीरपुर तहसील डुमरियागंज में कल दिनांक 28/03/2025 को रात्रि लगभग दस बजे एक भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से ग्राम पंचायत बीरपुर एहतमाली में पेड़रियाजीत चौराहे के पास स्थित गाटा सं 138 एवं उसके इर्द गिर्द स्थित की किसानों के खेत में तैयार गेहूं की फसल में चिंगारी से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और किसानों की पूरी फसल आग में जल कर राख हो गई किसानों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वह आग पर काबू न पा सके। ग्राम बीरपुर एहतमाली के निवासी किसान अशोक कुमार श्रीवास्तव से घटना की जानकारी मिलकर प्राप्त हुई उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल जल जाने से किसानों को बहुत ज्यादा नुक्सान पहुंचा है पूरे वर्ष की मेहनत और लागत पर पानी फिर गया इस घटना से किसान बहुत आहत हैं मौके पर रात्रि में ही उपजिलाधिकारी डुमरियागंज ने घटनास्थल पर पहुंच कर तत्काल आग बुझाने का निर्देश दिया इस ग्राम पंचायत बीरपुर एहतमाली में मेरा पैतृक निवास है। किसानों से मुलाकात के पश्चात इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी दर्ज करा कर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की गई है जिससे किसानों को उनकी फसल का मुआवजा मिल सके और उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके। कौशिक श्रीवास्तव जिला संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोण्डा।