
अयोध्या
शिक्षा सत्र शुरू हुए लगभग 3 माह होने वाले हैं । इसके बावजूद प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अभी तक पठन पाठक सामग्री नसीब नहीं हुई । ऐसे में क्षेत्र के नौनिहालों को गुणवत्ता परक शिक्षा मिलना असंभव दिख रहा है। विभाग भी इन छात्राओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इन्हीं अव्यवस्थाओं की चलते अभिभावको सहित छात्र-छात्राओं का भरोसा सरकारी प्राथमिक विद्यालयो से उठ रहा है ।
खंड शिक्षा क्षेत्र तारुन के थाना क्षेत्र हैदरगंज की ग्राम पंचायत मलावन स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को पहुंचने पर यह नजारा देखने को मिला। जहां 71 बच्चे उपस्थित रहे। तो वही विद्यालय की एक शिक्षिका जो मातृत्व अवकाश पर रही और सभी उपस्थित मिले। जहां शिक्षक कुलदीप पांडे पठन पाठन सामग्री के अभाव में बच्चों को स्वर और व्यंजन का पाठ पढ़ाते हुए नैतिकता का ज्ञान कर रहे थे । जानकारी लेने पर मौजूद प्रधानाध्यापक राकेश वर्मा ने बताया की मात्रा कक्षा 5 की कुछ विषयों की पुस्तक मिली हैं । और कक्षा 1 ,2 ,3 ,4 की कोई किताब अभी तक नहीं मिली है। फिर भी शिक्षक शिक्षिकाएं किसी तरह बच्चों को पढ़ा रहे हैं। पुस्तकों के लिए खंड शिक्षा अधिकारी तारुन को पत्राचार किया गया है।