
समस्याओं का समाधान न होने पर करेंगे हड़ताल
बिल्सी
नगर पालिका परिषद बिल्सी में कार्यरत सफाई कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं किंतु उनकी समस्याओं पर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है, उन्होंने बताया कि 2016 से सफाई कर्मचारियों को गर्म व ठंडी वर्दी उपलब्ध नहीं कराई गई है। पालिका में तैनात 6 संविदा कर्मचारियों की पीएफ की धनराशि वेतन से कटौती कर ली गई है परंतु पीएफ खाता अभी तक नहीं खुलवाया गया है। जिसकी कुछ धनराशि का निकट भुगतान कर दिया गया है बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है सफाई कर्मचारियों का एसीपी एरिया बनकर आ गया है किंतु भुगतान नहीं किया जा रहा है। समस्त नियमित सफाई कर्मचारियों का एनपीएस की कटौती वेतन से हरना की जा रही है किंतु कर्मचारियों के खाते में सितंबर 2024 से अभी तक जमा नहीं की गई है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वर्तमान में 366 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिए जा रहे हैं जो कि महंगाई को देखते हुए बहुत कम है जबकि जिले की अन्य पालिकाओं में 466 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से वेतन दिया जा रहा है। सेवानिवृत्ति की सफाई कर्मचारियों का पूर्ण भुगतान नहीं किया जा रहा है सफाई कर्मचारियों को सफाई कार्य से संबंधित उपकरण जैसे परात, हावड़ा ,सबल, दस्ताने काफी समय से नहीं दिए गए हैं अगर इन मांगों को 6 जुलाई तक समाधान नहीं किया जाता है तो समझ सफाई कर्मचारी 7 जुलाई से काम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी।
जिला संवाददाता विवेक चौहान