
बाड़मेर।।सेड़वा।। ग्राम सोनड़ी व्यक्तिगत टांके की दोहरी स्वीकृतियां जारी कर धांधली करने का मामला सामाजिक कार्यकर्ता मांगीलाल बिश्नोई ने सम्बंधित विभाग में परिवाद दर्ज कराया। उनके द्वारा परिवाद में अंकित किया गया कि वर्ष 2014 में टीकमाराम पुत्र लादूराम मेघवाल के खेत में व्यक्तिगत टांके का निर्माण कार्य स्वीकृत कर 119000 रूपये खर्च किए गए थे। परंतु लाभार्थी टीकमाराम पुत्र लादूराम मेघवाल ने व्यक्तिगत टांका निर्माण स्वीकृति हेतु पुनः वर्ष 2021 में आवेदन कर दिया। ग्राम पंचायत ने भी आंख मूंद कर उक्त कार्य हेतु स्वीकृतियां जारी कर दी। टीम द्वारा जांच में पाया गया कि एक ही व्यक्ति के यहां दोहरा कार्य स्वीकृत हुआ है। प्रकरण में जांच हेतू ललित कुमार सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय, जिला परिषद बाड़मेर, नरेश नाहटा कनिष्ठ तकनीकी सहायक, पंचायत समिति चौहटन, हनुमान राम अधिशासी अभियंता जिला परिषद बाड़मेर को जांच टीम में शामिल किया गया। जांच में मांगीलाल बिश्नोई द्वारा टीकमाराम पुत्र लादूराम मेघवाल के खेत में व्यक्तिगत टांका निर्माण स्वीकृत कर राशि खर्च करने का आरोप सही पाया गया । गठित कमेटी की अनुशंसा पर ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच से बराबर भाग में कुल राशि 286112 रुपए की वसूली के आदेश किए गए।
ग्राम पंचायत द्वारा रसीद क्रमांक 1/2023 दिनांक 05.02.2025 के द्वारा राशि को राजकोष में जमा किया गया।