
आगरा की जामा मस्जिद परिसर में शुक्रवार सुबह जानवर का सिर काटकर फेंका गया, जिससे मुस्लिम समुदाय मैं आक्रोश फैल गया. सुबह नमाज पढ़ने गए लोगों ने जब जानवर का कटा सिर देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
जागरण संवाददाता, आगरा की रिपोर्ट अनुसार मोहब्बत के शहर में नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. जुमे की नमाज से पहले गुरुवार देर रात अज्ञात युवक द्वारा शाही जामा मस्जिद में जानवर का कटा सिर फेंका गया. सुबह फजर की नमाज के लिए पहुंचे मुस्लिमों में आक्रोश फैल गया. डीसीपी समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। लोगों को समझाकर शांत कराया गया है।
शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार सुबह नमाज पढ़ने आए मुस्लिम समाज के लोगों को मस्जिद परिसर में जानवर का कटा सिर पड़ा दिखा. पशु को मुस्लिम समाज में देखना भी अशुभ माना जाता है. पशु का कटा सिर देखते ही मुस्लिम समाज के लोग आक्रोशित होने लगे. सूचना मिलते ही डीसीपी सिटी सोनम कुमार कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया है. लोगों को समझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. मौके पर मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं को बुलाया गया है.