A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशकानपुरझांसीफिरोजाबादबुलंदशहरमथुरा

आगरा में आज तिरंगा चौक सैल्फी पोइंट प्रतिदिन होने वाले ध्वजारोहण वं राष्ट्रगान में मुख्य अतिथि श्री जोगेंदर सिंह जी रहे।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्

तिरंगा चौक सेल्फी प्वाइंट पर प्रतिदिन होने वाले ध्वजारोहण व राष्ट्रगान में आज के

हमारे मुख्य अतिथि। SHRI JUGENDER SINGH ( *EX ARMY ) DAULAT NAGAR AGRA UP INDIA

ने ध्वजारोहण किया राष्ट्रगान कार्यक्रम में उपस्थित बाजार कमेटी परिवार के सदस्य राजेश यादव,अजय नोतनानी, अनिल कुमार , तेज सिंह , हुकुम सिंह, विनोद त्यागी, अरुण चौहान , मकबूल अहमद , सत्येंद्र दुबे, पंकज यादव , दिनेश अरोरा, रितेश महाजन, राणा रणजीत सिंह, सुनील कोहली, उमा फौजदार सुधीर कुमार,इमरान अब्बास , शिव शंकर सहज, कमांडो महेन्द्र यादव ,अनुराग सिंह,उत्कर्ष यादव, राजीव सिकरवार आदि उपस्थित सभी पदाधिकारी, व सदस्यों को 26 जनवरी 2018 से निरंतर चलते हुए इस कार्यक्रम की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी।

दिनांक- 21/04/2025

संजय नोतनानी/ इमरान अब्बास ( मीडिया प्रभारी )🇮🇳🇮🇳🇮🇳9259009183,8171103637 ( अजीत नगर बाजार कमेटी परिवार खेरिया मोड़ चौराहा आगरा,282001 उत्तर प्रदेश*) एयर


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!