A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

छुईहा तालाब वार्ड क्रमांक 26 में पानी का मचा हाहाकार: जल संकट की बानी गंभीर समस्या

जांजगीर-चांपा जिला ब्यूरो चीफ पत्रकार सुखदेव आजाद

चांपा शहर के नगर पालिका अंतर्गत छुईहा तालाब नया कॉलेज रोड वार्ड क्रमांक 26 में पानी की गंभीर समस्या ने लोगों का जन जीवन मुश्किल बना दिया है। वहीं मोहल्ले वासियों ने पार्षद रामसिंह नेताम पर पानी की समस्या का समाधान नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पार्षद की लापरवाही के कारण इस मोहल्ले के क्षेत्र में जल संकट की स्थिति गंभीर हो गई है।समस्या की जड़ें वार्ड क्रमांक 26 में जल संकट की स्थिति कई सालों से यह गंभीर मुद्दा बनी हुई है। इस मोहल्ले में एकमात्र नल और हैंड पंप स्थित है लेकिन वह भी खराब स्थिति में दिखाई दे रहा हैं। नल से आने वाला पानी गंदा और कम समय के लिए उपलब्ध होता है। जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को पानी भरने की सबसे अधिक परेशानी हो रही है। उन्हें पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और कई बार तो उन्हें पानी नहीं मिल पाता है। जिससे मोहल्ले वासियों के द्वारा यह समस्या को लेकर अपने पार्षद को कई बार अवगत कराया गया लेकिन इस मोहल्ले की समस्याओं का कोई सुधि मिलने वाला नहीं है स्थानीय लोगों का आक्रोश लोगों ने पार्षद पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब से व्हाट नंबर 26 का पार्षद बना है तब से फोन को उठाना जरूरी नहीं समझते है क्योंकि वार्ड नंबर 26 में कई सारे समस्याओं का अंबार लगा हुआ है इसी समस्याओं को लेकर मोहल्ले वासियों के द्वारा समस्याओं को निराकरण करने के लिए फोन किया करते हैं। लेकिन फोन को उठाना जरूरी नहीं समझते हैं यही वजह है कि क्षेत्रवासियों में नाराजगी व्यक्त हो रही हैं और मोहल्ले वासियों में आक्रोश बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि पार्षद को क्षेत्र की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है।मांग और चेतावनी वार्डवासियों ने प्रशासन से त्वरित संज्ञान लेने और स्थायी समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!