
पेंड्रावन संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे, 26 अप्रैल 2025// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सारंगढ़ में प्रति सोमवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में बदलाव किया है, जिसके अनुसार अब प्रति मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन आयोजित होगा। जनदर्शन के पूर्व आवेदकों का हेल्थ चेकअप होगा, जिसके बाद कलेक्टर से भेंट होगा। जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम इस दौरान शिविर लगाकर सेवा देंगे। इसी प्रकार प्रति मंगलवार को 11 बजे आयोजित होने वाला समय सीमा की बैठक, अब 10 बजे आयोजित किया जाएगा। समय सीमा की बैठक के बाद डॉ संजय कन्नौजे कलेक्टर जनदर्शन में लोगों से मुलाकात करेंगे।