
चित्रकूट 26 अप्रैल 2025
जिलाधिकारी ने आज गेहूं खरीद वर्ष 2025-26 का क्रय केंद्र, बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (पीसीएफ) इटखरी में बने राजकीय गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने आज गेहूं खरीद वर्ष 2025-26 का क्रय केंद्र, बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (पीसीएफ) इटखरी में बने राजकीय गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 15 किसानों द्वारा 492.50 कुंतल गेहूं क्रय किया गया था। जिलाधिकारी ने जनपद में किसानों के 2025- 26 में भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी लिए, जिस पर जिला खाद् एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि में गेहूं खरीद वर्ष 2025- 26 में किसनो के भुगतान का 4 करोड़ 87 लाख में 46 लाख अवशेष रह गया हैं, जिलाधिकारी ने खाद एवं विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि यह 48 घंटे के अन्दर किसानों का भुगतान हो जाना चाहिए, जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी व पीसीएफ को कारण बताओं नोटिस जारी करने को निर्देशित किए। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों पर सभी इंस्ट्रूमेंट साथ ही साथ क्रय केंद्रों पर पानी, छांव व बैठने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं एवं सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों से बात करें की अधिक से अधिक गेहूं क्रय केदो पर भेजें। उन्होंने किसान भाइयों से भी अपील किया कि सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए निर्धारित की गई है आप सभी लोग इसका लाभ उठाएं। सहकारी समिति इटखरी के 12 गांव के किसान रजिस्टर्ड है जिलाधिकारी ने किसानों के रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारियों को भी निर्देशित किया कि किसानों से प्रतिदिन बात करें। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश चंद्र झा, तहसीलदार कर्वी चंद्रकांत तिवारी सहित क्रय केंद्र प्रभारी जगन्नाथ उपस्थित है।