A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेशनागपुरमहाराष्ट्र

जम्मू-कश्मीर पुंछ में आतंकी ठिकाना , पांच आईईडी बरामद

वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: प्राप्त हुई ताजा जानकारी के अनुसार सुरक्षा दल ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी ठिकाना खोज निकाला है। जानकारी अनुसार आतंकी ठिकानें में पांच आईईडी , वायरलेस सेट, तथा कुछ कपड़े भी मिले है। जानकारी के अनुसार पुंछ के सूरनकोट में मारहोट गांव में आतंकी ठिकाना मिला है। सुरक्षा बलों के अनुसार आतंकियों के यहां पर छुपने का स्थान हो सकता है। प्राप्त जानकारी अनुसार आतंकी ठिकाने की खोज के बाद श्रीनगर केंद्रीय जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इधर पाकिस्तान ने लगातार ग्यारहवें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है। जानकारी अनुसार पाकिस्तान ने चार और पांच की रात एलओसी के आसपास बारामुला कुपवाड़ा पुंछ राजौरी नौशेरा मेंढर अखनूर सुंदरबनी में फायरिंग की है। भारतीय सेना ने भी इस फायरिंग का कड़ा जवाब दिया और हल्के हथियारों से फायरिंग की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर कः जेलों में हमला होने का खतरा भी है। इंटेलिजेंस अलर्ट के बाद जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!