
अपने आप को देखो कि हम लक्ष्मी नारायण जैसे बन सकते हैं- बड़ी दीदी
फरीदपुर (बरेली)। प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय फरीदपुर में ब्रह्म भोजन आयोजन किया गया जिसमें बीके पार्वती बड़ी दीदी ने कहा कि अपने आप को देखो कि हम लक्ष्मी नारायण जैसे बन सकते हैं। हर्षित मुख रहने की सेवा करते हुए अन्तरमुखी बने रहो। खुश रहने से ही अनेकों बीमारी सही हो सकती हैं। अमृत बेला चार बजे उठकर परमात्मा को याद करो तो लक्ष्मी नारायण बन जाएंगे उन्होंने मुरली भी सुनाई। बीके नेहा बहन ने खुश रहने के तरीके बताये और मेरा बाबा, मीठा बाबा, प्यारा बाबा का गीत सुनाया। कार्यक्रम में बीके पीयूष भाई, अमित तोमर भाई, जया दीदी, रीता बहन, पूजा बहन, अनिता बहन, देवेंद्र, राम प्रकाश, कृष्ण पाल, दिनेश, मून पाल, मंजू बहन, चंपा, जानकी प्रसाद, अर्चना, कुसुम, लालन देवी, बबली आदि भाई बहनों ने हिस्सा लिया। समापन पर जया दीदी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विमल कांत संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश