
भिंड रेपोर्टर राजबहादुर सिंह भिंड कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने भारत और पाकिस्तान के युद्ध जैसे हालातों को देखते हुए जिले के प्रत्येक पेट्रोल पम्प मालिकों को आदेश दिया है कि सभी पेट्रोल पाम्पो पर 3000लीटर डीजल और 2000लीटर पेट्रोल रिजर्व रखना अनिवार्य है. साथ ही प्रत्येक पेट्रोल पम्प पर सायरन लगवाना भी अनिवार्य है. प्रत्येक पेट्रोल पम्प पर फायर सिस्टम कार्य कर रहा है कि नहीं परख लें. सही कार्य न करने पर उसे दुरुस्त कराएं.