नौशादर मिलाकर भारी मात्रा में बनाई जा रही अवैध हाथ भट्टी मदिरा का जखीरा जब्त
📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
आबकारी आयुक्त म.प्र. द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में खरगोन जिले में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के आदेश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला खरगोन निर्देश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे लगातार विशेष अभियान के तहत वृत्त भीकनगांव में 10 मई को प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष, सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही ग्राम मछलगांव नदी किनारे, ग्राम ककड़गांव, सतवाडी, अदलपुरा तथा बिटनेरा में अलग-अलग स्थानो पर की गई है।
वृत्त प्रभारी सचिन भास्करे आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत 08 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 200 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 08 हजार किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर महुआ लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में जब्त अवैध मदिरा तथा सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य 08 लाख 30 हजार रूपये है। इस कार्यवाही में वृत खरगोन स के आबकारी उपनिरीक्षक श्री दिनेश सिंह चौहान व वृत के आबकारी प्रधान आरक्षक गणपत सागोरे आबकारी आरक्षक राधेश्याम मंडलोई, रंजीत वर्मा, रमेश मोरे तथा ऋषिकेश मालवीय का योगदान रहा।अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी