A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़रायगढ़रायपुर

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिन्दूर के सम्मान में सारंगढ़ में निकाली तिरंगा रैली

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में सारंगढ़ में निकला तिरंगा रैली

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 मई 2025/ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को जवाबी कार्यवाही करने वाले भारतीय सेना के सम्मान में सारंगढ़ जिला मुख्यालय में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली देशभक्त झांसी की रानी लक्ष्मी बाई कॉम्प्लेक्स से प्रारंभ होकर भारत माता चौक में विराम किया गया। इस रैली में समाज के सभी वर्गों ने हिस्सा लिया। डीजे में देशभक्ति गीतों और भारत माता की जय, जय जवान जय किसान जैसे देशभक्ति नारों से रैली गूंज उठा। इस अवसर पर भारतीय सेना सहित अन्य अर्धसैनिक बलों के सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिक, जिले के नागरिकगण, पूर्व विधायक केरा बाई मनहर, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, उपाध्यक्ष अजय नायक, ज्योति पटेल, दिनेश जांगड़े, शिवकुमारी चौहान, समीर सिंह, रवि तिवारी, अमित अग्रवाल, पत्रकारगण, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय सहित जिले के अधिकारी, नगरपालिका सारंगढ़ के सीएमओ राजेश पांडेय और उनके कर्मचारीगण शामिल हुए।

 

उल्लेखनीय है कि भारत में पाकिस्तान ने कई बार आतंकियों के माध्यम से क्षति पहुंचाया है। पहलगाम में किए आतंकी घटना के विरुद्ध भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर अपना बदला लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!