
सागर । वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने दमोह संसदीय क्षेत्र की बण्डा विधानसभा अंतर्गत ₹2610.54 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन उल्दन बांध (बण्डा) वृहद सिचाई परियोजना की कार्य प्रगति की समीक्षा की। मौका स्थल की जांच उपरांत संबंधित अधिकारियों को कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं डूब प्रभावित ग्रामीणों से संवाद कर उनको आश्वस्त कराया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप शीघ्र ही मुआवजा देने की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी साथ ही विस्थापन के लिए ग्राम- पनारी में सर्व सुविधायुक्त कॉलोनी तैयार की जा रही है जिसमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस परियोजना से 333 ग्रामों की कुल 80 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस अवसर पर विधायक बंडा वीरेंद्र सिंह लंबरदार जाहर सिंह , जनपद अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह लंबरदार , मंडल अध्यक्ष एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण की उपस्थिति रही।