
आज दिनांक 24.05.2025 को श्रीमती अभिलाषा कुमारी शर्मा, भा.प्र.से., आयुक्त मनरेगा-सह- अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जीविका, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना द्वारा जिला गया के दो प्रखंडों मानपुर एवं बोधगया में मनरेगा से बन रहे खेल मैदान एवं अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया गया है। वे सर्वप्रथम मानपुर प्रखंड के सोहैपुर ग्राम पंचायत अन्तर्गत मध्य विद्यालय, बंधुआ पहुँची जहाँ वे जीविका दीदियों की अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं से अवगत हुई तथा उनका मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्द्धन किया। उनके द्वारा विद्यालय परिसर में मनरेगा से निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण किया गया। इस खेल मैदान को गुणवत्ता के साथ 15 दिनों के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश मनरेगा कर्मियों एवं कार्यक्रम पदाधिकारी को दी। मनरेगा से निर्माणाधीन इस विद्यालय परिसर समेत खेल मैदान की चाहरदीवारी का भी निरीक्षण किया गया तथा चाहरदीवारी के अन्दर निर्माण किये जो रहे खेल मैदान को आदर्श खेल मैदान के रूप में विकसित करने का निदेश दिया गया।
तत्पश्चात् आयुक्त मनरेगा बोधगया प्रखंड के ग्राम पंचायत बसाढ़ी के ग्राम बतसपुर में मनरेगा योजना द्वारा क्रियान्वित मनरेगा खेल परिसर, मनरेगा पार्क, मनरेगा ग्रामीण हाट, मनरेगा द्वारा निर्मित आँगनबाड़ी केन्द्र एवं जीविका भवन, गोवर्द्धन योजना तथा अवशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई, वृक्षारोपण का भौतिक निरीक्षण किया गया। आयुक्त मनरेगा द्वारा स्थल पर मनरेगा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर काफी संतोष व्यक्त किया गया। उनके द्वारा स्थानीय ग्रामीणों से भी इस संबंध में पुछ-ताछ की गई तथा इससे उन्हें प्राप्त होने वाले लाभों एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, निदेशक एन०ई०पी०, स्थानीय मुखिया, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा कर्मी के सफल प्रयासों को सराहनीय बताया गया तथा भविष्य में इनके उचित रख-रखाब हेतु निदेशित किया गया।
आयुक्त महोदया द्वारा बतसपुर गाँव को मनरेगा योजना का एक आर्दश एवं मॉडल गाँव के रूप में देखा गया और आशा व्यक्त की गयी कि मनरेगा के इस मॉडल को पुरे बिहार के अन्य पंचायतों / गाँवों में स्थापित कर राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल भवना को बढ़ाबा दिया जा सकता है। प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल से लोगों का अलगाव होते जा रहा था, लेकिन मनरेगा योजना के तहत मनरेगा खेल मैदान से प्रभावित होकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे एवं युवा खेल में अभिरूचि लेने लगे है। बोधगया के बतसपुर ग्राम में ही ग्रामीण हाट, पार्क, खेल परिसर, मनरेगा द्वारा निर्मित आँगनबाड़ी केन्द्र, जीविका भवन गोवर्द्धन योजना अवशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई का निर्माण अनुकरणीय है और इस मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्थापित करने की जरूरत है, ताकि खेल भवना को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा दिया जा सके।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़