
ब्रेकिंग न्यूज | लखनऊ: चलती ई-रिक्शा में नर्सिंग छात्रा से अश्लील हरकत, इज्जत बचाने को चलती गाड़ी से कूदी छात्रा | 4 आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ, 24 मई 2025
रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नर्सिंग छात्रा के साथ चलती ई-रिक्शा में चार युवकों ने अश्लील हरकतें कीं। अपनी इज्जत बचाने के लिए छात्रा ने जान की परवाह किए बिना चलती गाड़ी से कूदकर जान बचाई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार युवकों की पहचान इस प्रकार है:
अनुज गुप्ता उर्फ आकाश
रंजीत चौहान
अनिल सिन्हा
सत्यम सिंह – जो ई-रिक्शा का चालक है और फैजुल्लागंज का निवासी बताया जा रहा है।
छात्रा की हालत स्थिर, पुलिस कर रही पूछताछ
छात्रा को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है और पोस्को एक्ट एवं IPC की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। डीसीपी नॉर्थ के अनुसार, सभी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पर दबाव बना, जिसके बाद मामले में तेजी से एक्शन हुआ। अधिकारियों ने कहा है कि इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
महिला सुरक्षा पर फिर सवाल
यह घटना एक बार फिर राजधानी में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। चलती सड़क पर हुई यह घटना दर्शाती है कि किस तरह से दुष्कर्म की मानसिकता रखने वाले बेखौफ घूम रहे हैं।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ इस मामले पर लगातार नज़र बनाए हुए है। जनता और छात्र समुदाय ने आरोपियों को जल्द से जल्द सज़ा देने की मांग की है।
#LucknowCrime #NursingStudent #ERickshawShame #WomenSafety #VandeBharatLiveTV