उत्तर प्रदेशबस्ती

बस्ती में बैनामा जमीन पर दबंगों का कब्जा, पीड़ित को जान से मारने की धमकी

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बस्ती में बैनामा जमीन पर दबंगों का कब्जा, पीड़ित को जान से मारने की धमकी।।

बस्ती, कलवारी: परगना नगर पूरब के माझा खुर्द गांव में बैनामा जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित गोमती निषाद ने बताया कि गाटा संख्या 574, 575 और 580 ज की उनकी जमीन पर दबंग जबरन कब्जा कर रहे हैं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद दबंगों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही।

सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया, लेकिन दबंगों के दबाव के चलते लेखपाल कब्जाई जमीन को खाली कराने में असमर्थ हैं। गोमती निषाद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दबंग चुनावी रंजिश के चलते गांव में दंगा भड़काने की साजिश रच रहे हैं। साथ ही, वे लेखपाल पर फर्जी मुकदमे में फंसाने का दबाव भी बना रहे हैं।

न्याय की आस लिए गोमती निषाद ने बस्ती जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पुलिस सुरक्षा में अपनी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की गुहार लगाई है। उन्होंने प्रशासन से त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि उनकी जमीन वापस मिल सके और गांव में शांति बनी रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!