
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। अवैध कब्जे को मुक्त करने के लिए प्रधान और ग्रामीणों ने डीएम से की मुलाकात।।
संतकबीरनगर। बघौली ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान श्रीमती आशा देवी और उनके प्रतिनिधि समेत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायती पत्र देते हुए पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय के रास्ते को और युद्ध करने वालों पर कार्रवाई और अवैध रूप से कब्जे से मुक्त करने के लिए प्रार्थना पत्र देकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
दिए गए पत्र में बताया गया है कि पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय गाटा संख्या 350 में कामन सर्विस सेंटर भी बनना प्रस्तावित है। इसी घाट संख्या के आस-पास ही ग्राम पंचायत के राजन श्रीवास्तव इत्यादि की कुछ जमीन है जैसा की राजन श्रीवास्तव आदि द्वारा बताया जाता है। उनके घर के सामने से ही पंचायत भवन का कच्चा रास्ता निकला हुआ है और इसी रास्ते से ही मेरे ग्राम पंचायत के करीब 25 से 30 घरों के लोग आवागमन भी करते हैं, लेकिन मनमानी तरीके से लोगों ने रास्ते पर अवैध अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है कई बार स्थानीय पुलिस और उप जिलाधिकारी खलीलाबाद को अवगत कराया गया है लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई न होने से लोगों का हौसला बुलंद है और ऐसी स्थिति में लोगों को आवागमन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शिकायती पत्र में यह भी बताया गया है कि लोगों से जब अवैध कब्जे को हटाए जाने की बात कही जाती है तो मारपीट करने पर आमदा हो जाते हैं। अभी बताया गया है कि जब कभी वरिष्ठ अधिकारी पंचायत भवन या सामुदायिक शौचालय पर निरीक्षण इत्यादि करने पहुंचते हैं तो उन्हें वहां तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रार्थना पत्र के जरिए अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द अवैध अतिक्रमण को हटवाते हुए उचित कार्रवाई की जाए जिससे पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय के साथ ही साथ ग्रामीण अपने घरों को आवागमन कर सकें।