
सतना/नागोद : पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन में थाना प्रभारी निरी. अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई –
– दिनांक 15/06/25 को फरियादी प्रांजल सिंह बघेल पिता रावेन्द्र सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सुरदहा थाना जसों हाल बापूनगर फुटबाल ग्राउण्ड के पीछे नागौद जिला सतना का थाना उपस्थित आकर ग्राम कोनी निवासी प्रियांशू सिंह जो कि फरियादी से पुरानी रंजिस रखता है जो कल दिनांक 14/06/25 को फरियादी व उसके पिता दोनों लोग नागौद बापूनगर फुटबाल ग्राउण्ड के पीछे बने मकान में खाना पीना खाकर सो रहे थे, कि दिनांक 15/06/25 को रात्रि करीब 03.25 बजे देवरत सिंह निवासी उमरी, प्रियांशू सिंह निवासी कोनी, अक्षत अग्रवाल निवासी अमकुई, निलेन्द्र सिंह निवासी मढी के फरियादी के घर के पास आये और फरियादी को आवाज लगाये और गाली देने लगे और प्रियांशू सिंह एक प्लास्टिक की बाटल में लिये पेट्रोल को घर के बाहर गेट में हाथ डालकर सोफा सेट में पेट्रोल डाल कर माचिस मारकर जला दिया जिससे सोफा जलने लगा इतने मैं हल्ला गोहार किया तब देवरत सिंह कट्टा से हवाई फायर किया और सभी लोग बोले के आज तो बच गये हो किसी दिन जान से खत्म कर देगें कहते हुये चारों लोग वहां से भाग गये आग लगने से घर में रखा एक सोफा सेट तथा सात पर्दा जलकर नष्ट हो गये व वही पर खड़ी मोटर सायकल हीरों स्प्लेण्डर प्लस का पीछे का टापा जल गया है । रिपोर्ट पर थाना नागौद में अपराध क्रमांक 447/25 धारा 326(g),296,351(3),3(5)बीएनएस का अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीगण की पता तलास कर आरोपी अक्षत अग्रवाल उर्फ अनमोल अग्रवाल पिता सुरेश कुमार अग्रवाल उम्र 18 वर्ष 06 माह निवासी अमकुई थाना जसो हाल हरदुआ मोहल्ला नागौद थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) को दस्तयाब किया जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ उक्त घटना को करना कबूल करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है गिरफ्तार आरोपी – अक्षत अग्रवाल उर्फ अनमोल अग्रवाल पिता सुरेश कुमार अग्रवाल उम्र 18 वर्ष 06 माह निवास अमकुई थाना जसो हाल हरदुआ मोहल्ला नागौद थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0)
सराहनीय भूमिका- उनि. रंगदेव सिंह,प्रआर संदीप पाण्डेय, अमित खैरवार, सचिन दास ,नारेन्द्र लोवंशी एवं प्रआर.चालक धनेन्द्र दाहिया व नायक 24 अतेन्द्र त्रिपाठी ।