A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थानसबसे हाल की खबरेंसमाचारसिकरस्थानीय समाचार

पीएचसी बाजोर व सब सेंटर ठीठावता पीरान एनक्यूएएस सर्टीफाइड

 

सीकर. सीकर जिले के पिपराली ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाजोर तथा फतेहपुर ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर सबसेंटर ठीठावता पीरान का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (एनक्यूएएस) के तहत राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणीकरण हुआ है। इस महीने हुए नेशनल असेसमेंट में पीएचसी बाजोर ने 94.42 प्रतिशत और सबसेंटर ठीठावता पीरान ने 87.33 प्रतिशत स्कोर प्राप्त कर यह उपलब्धि प्राप्त की।

सीकर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया तथा गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल चौधरी के निर्देशन में फतेहपुर ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप सिंह और पिपराली ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजित कुमार शर्मा ने इन संस्थानों को मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया। वहीं जिला क्वालिटी सेल के सदस्य नरेश लमोरिया, महेश वर्मा, सुभीता और हितेश पूनिया ने संस्थानों को चेकलिस्ट के अनुरूप व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया। इसके साथ ही ठीठावता पीरान के सेक्टर पीएचसी के डॉ. नंद किशोर ने सब सेंटर को महत्वपूर्ण तकनीकी समर्थन प्रदान किया। पीएचसी बाजोर में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. शिवभगवान के नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया, जिससे उन्हें 94.42 अंकों के साथ राष्ट्रीय प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ।

प्रमाणीकरण के लाभ

पीएचसी बाजोर को 3 लाख रुपए प्रतिवर्ष (तीन वर्षों तक, हर वर्ष असेसमेंट के बाद) इंसेंटिव के तौर पर प्राप्त होंगे। वहीं, सबसेंटर ठीठावता पीरान को 1,26,000 रुपये प्रति वर्ष (तीन वर्षों तक) इन्सेंटिव के रूप में मिलेंगे, जिससे इन संस्थानों को उन्नत करने में सहायता मिलेगी। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से जिले के स्वास्थ्य संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार, रोगी देखभाल की बेहतरी और राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सेवाओं के उन्नयन में योगदान मिलेगा। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएचसी बाजौर ने ओपीडी में 97 प्रतिशत, लेबोरेट्री में 97.66 प्रतिशत, लेबर रूम 98.06 प्रतिशत, आईपीडी में 95.83 प्रतिशत, नेशनल हैल्थ कार्यक्रम में 92.66 प्रतिशत और जनरल एडमिनीटेंशन में 89.6 प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया है।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!