
*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 16.06.2025**
थाना हैदराबाद पुलिस टीम द्वारा, मोबाईल लूटने वाले गैंग के 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके लूट के 06 अदद मोबाईल बरामद किया गया
पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल मार्गदर्शन में एवं थानाध्यक्ष हैदराबाद के नेतृत्व में आज दिनांक-16.06.2025 को थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान रोशनगर – ममरी मार्ग से अभियुक्तगण 1. रेहान पुत्र इरफान खान निवासी मो0 निची फूड वार्ड न0 25 थाना गोला जनपद खीरी उम्र 20 वर्ष 2. अंश तिवारी उर्फ वासु पुत्र राज किशोर तिवारी निवासी मो0 सर्वोद्य नगर थाना गोला खीरी उम्र करीब 20 वर्ष 3. देव अवस्थी उर्फ देवा पुत्र करुणा शंकर अवस्थी उम्र करीब 20 वर्ष निवासी कुम्हारन टोला वार्ड न0 08 थाना गोला जनपद खीरी 4. अनुराग विश्वास उर्फ बंगाली पुत्र स्व. अमलेन्द्र विश्वास निवासी मो0 कुम्हारन टोला खुटार रोड थाना गोला जनपद खीरी उम्र करीब 19 वर्ष सम्बन्धित को लूट के कुल 06 अदद मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.रेहान पुत्र इरफान खान निवासी मो0 निची फूड वार्ड न0 25 थाना गोला जनपद खीरी उम्र 20 वर्ष
2.अंश तिवारी उर्फ वासु पुत्र राज किशोर तिवारी निवासी मो0 सर्वोद्य नगर थाना गोला खीरी उम्र करीब 20 वर्ष
3.देव अवस्थी उर्फ देवा पुत्र करुणा शंकर अवस्थी उम्र करीब 20 वर्ष निवासी कुम्हारन टोला वार्ड न0 08 थाना गोला जनपद खीरी
4.अनुराग विश्वास उर्फ बंगाली पुत्र स्व. अमलेन्द्र विश्वास निवासी मो0 कुम्हारन टोला खुटार रोड थाना गोला खीरी उम्र 19 वर्ष
बरामदी का विवरणः-
लूट के 06 अदद मोबाईल फोन
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 हेमन्त कटियार थाना हैदराबाद जनपद खीरी
2.हे0का0 राकेश वर्मा थाना हैदराबाद जनपद खीरी
3.हे0का0 देवेन्द्र सिह थाना हैदराबाद जनपद खीरी
4.का0 प्रेमशंकर थाना हैदराबाद जनपद खीरी
5.का0 नीरज कुमार थाना हैदराबाद जनपद खीरी
6.का0 सजीव यादव थाना हैदराबाद जनपद खीरी
7.का0 महेश कुमार थाना हैदराबाद जनपद खीरी