
#मुंबई आगामी महानगरपालिका चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा जैन प्रकोष्ठ की मुंबई कोर कमेटी की विशेष बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रकोष्ठ की सक्रिय और संगठित सहभागिता को लेकर रणनीति तैयार की गई।
प्रदेश अध्यक्ष श्री संदीप भंडारी ने इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए संगठनात्मक एकजुटता, सामाजिक संवाद और प्रभावी जनसंपर्क अभियान की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री श्री विकास अच्छा, वीरेंद्र संकलेचा, मुंबई विभाग प्रमुख डॉ. विनोद कोठारी, मुंबई प्रभारी श्री नीरव देढ़िया, प्रकाश जैन, जयेश लब्धि, नरेश संघवी, हसमुख जैन, अवनी शाह, प्रीति शाह, मयूर लोढ़िया, प्रेमलता लालवानी, आदिश जैन, कनकराज जैन, किरण मेहता, अभिषेक जैन आदि पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
🔸 भाजपा जैन प्रकोष्ठ संकल्पबद्ध है “सबका साथ, सबका विकास और समाज का सशक्त नेतृत्व” की दिशा में कार्य करने हेतु।