
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सीसीएल प्रबंधन ने स्कूलों में चलाया वॄक्षारोपण अभियान।।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और बचरा हाई स्कूल में डस्टबिन का किया वितरण
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। सीसीएल पिपरवार एरिया में सीसीएल प्रबंधन के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्थानीय पिपरवार प्रबंधन के द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इसी क्रम में रविवार को सीसीएल पिपरवार एरिया प्रबंधन के द्वारा बचरा हाई स्कूल और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बीओसीएम पिपरवार में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया,जिसके तहत स्कूल के शिक्षक,बच्चे और स्थानीय सीसीएल अधिकारियों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया।वृक्षारोपण के बाद इसकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया गया।वही सीसीएल पिपरवार एरिया प्रबंधन के द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बचरा हाई स्कूल और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिपरवार में डस्टबिन का वितरण किया गया।इस संबंध में पिपरवार क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी उज्जवल कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पिपरवार क्षेत्र में आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।इसी के तहत पिपरवार प्रबंधन के द्वारा बचरा हाई स्कूल और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिपरवार में वृक्षारोपण अभियान चलाते हुए पौधारोपण किया गया। साथ ही दोनों स्कूलों में डस्टबिन का वितरण किया गया।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रबंधन के द्वारा लगातार कार्यक्रम और जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।इस अवसर पर दोनों स्कूल के शिक्षक एवं बच्चे सहित स्थानीय सीसीएल अधिकारी भी मौजूद थे।