A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

अशोक परियोजना मे हुई खान सुरक्षा समिति की बैठक,मजदुर और खदान सुरक्षा पर हुई चर्चा।।

अशोक परियोजना मे हुई खान सुरक्षा समिति की बैठक,मजदुर और खदान सुरक्षा पर हुई चर्चा।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी 

खलारी । खलारी पिपरवार क्षेत्र के अशोक परियोजना के पीट ऑफिस में खान सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक मे सर्वप्रथम बीते 18 जुन को सीसीएल के करमा परियोजना खान दुर्धटना में माईनिंग सरदार और 19 जुन को पूर्वी परेज परियोजना में ओवरमैन की खान दुर्धटना मे मौत होने पर शोक प्रकट किया गया।साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।बैठक में कोयला मजदूर एवं खदान की सुरक्षा से संबंधित बातों पर विचार विमर्श किया गया।इस दौरान कोयला खदान में सुरक्षा नियमों का सख्ती के साथ पालन कराने, मजदूरों को सुरक्षा किट मुहैया कराने,मशीनों के रख-रखाव एवं सुरक्षा के साथ परिचालन,हॉल रोड, रेस्ट सेल्टर,खदान एंव हॉल रोड़ मे लाईटिंग की व्यवस्था सहित कई अन्य बातों पर चर्चा की गई।साथ ही खान सुरक्षा के प्रति कोयला मजदूरों को जागरूक करने का भी निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि समय समय पर इस तरह के बैठक के आयोजन होने से खदान एवं मजदूर की सुरक्षा पर चर्चा होती है,साथ ही कई सुझाव सामने आते हैं जिस पर अमल किया जाता है।इधर बैठक से पूर्व परियोजना के सेफ्टी सदस्यों ने अशोक परियोजना खुली खदान का औचक निरीक्षण कर कई बातो की जानकारी ली।साथ ही खान सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए।बैठक मे अशोक परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह,खान प्रबंधक दिलीप कुमार आनंद,परियोजना अभियंता उत्खनन मिथिलेश कुमार, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य रविंद्रनाथ सिंह, एसडी राम,अरुण कुमार सिंह,दिलीप गोस्वामी,बिनोद कुमार,गणेश रविदास सहित कई सीसीएल अधिकारी एवं श्रमिक प्रतिनिधि मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!