A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

पिपरवार जीएम ऑफिस मे रैयत विस्थापित मोर्चा के सात सूत्री मांगों पर वार्ता हुई विफल,मोर्चा का आज से राजधर साइडिंग बन्द का आहवान।।

पिपरवार जीएम ऑफिस मे रैयत विस्थापित मोर्चा के सात सूत्री मांगों पर वार्ता हुई विफल,मोर्चा का आज से राजधर साइडिंग बन्द का आहवान।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में रविवार को स्थानीय सीसीएल प्रबंधन और रैयत विस्थापित मोर्चा के बीच वार्ता हुई।अशोक परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहुत इस वार्ता में राजधर साइडिंग के रैयत, विस्थापित,प्रभावित बेरोजगारों को रोजगार एवं संवैधानिक हक अधिकार देने सहित सात सूत्री मांगों पर विचार विमर्श किया गया।जिसमें मुख्य रूप से राजधर साईडिग मे सभी तरह के ट्रांसपोर्टिंग व लोडिंग का काम रैयत विस्थापित प्रभावित को देने,सैंपलिंग कार्य,मुंशी,सुपरवाइजर इत्यादि कार्यों में रैयत विस्थापित प्रभावित परिवार की बहाली करने,राजधर साइडिंग को प्रदूषण मुक्त करने,राजधर रेलवे फाटक से लेकर के सीएचपी/सीपीपी,सीआईएसएफ बैरक के निकट तक सड़क का पक्कीकरण करने, राजधर साइडिंग से विस्थापित हुए रैयतों के लंबित नौकरी,मुआवजा, पुनर्वास,भूखंड के बदले एक मुस्त भुगतान अविलंब करने, एक करोड़ तक की निविदा कार्य विस्थापित बेरोजगारों को देने सहित अन्य मांगे शामिल है।करीब 5 घंटे तक चली इस वार्ता में काफी विचार विमर्श के बावजूद कोई साकारात्मक पहल एवं समझौता नहीं होने के कारण वार्ता विफल हो गई।वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद मोर्चा के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज से राजधर साइडिंग को अनिश्चितकालीन के लिए बंद का आह्वान कर दिया है। मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष इकबाल हुसैन ने बताया कि प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकल सका,जिसके कारण मोर्चा के द्वारा राजधर साइडिंग को आज से अनिश्चितकालीन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि मोर्चा के द्वारा राजधर साइनिंग बंद शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा।उन्होंने क्षेत्र के सभी विस्थापित ग्रामीण रैयतो से इसमें शामिल होने की अपील की है।वार्ता में मुख्य रूप से अशोक परियोजना पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह,कार्मिक एंव प्रशासनिक अधिकारी नागेश कुमार गोपाल,भूमि एंव राजस्व विभाग के मोहनलाल सिंह,सच्चिदानन्द सिंह,आभाष त्रिपाठी,अरूण महतो के अलावा मोर्चा की ओर से इकबाल हुसैन,नीरज भोगता,रामचन्द्र उंराव,हाजी आशिक अली,बिजय लाल, हाजी जसीम,हाजी प्रवेज आलम,सरोज देवी,मोहम्मद असलम,सचिन पासवान, पंकज कुमार,हरीनारायण गंझु,मोहम्मद सैफुल्लाह, सुरैन्द्र राम,अनिल राम,बिरू मुंडा,मोहम्मद एहसान, देवनाथ महतो सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!