
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। विद्यालय में क्रय किए जाने वाली पुस्तकें, स्टेशनरी, गणवेश इत्यादि उचित मूल्य पर सुलभ कराये जाने हेतु पुस्तक मेले का आयोजन 30 जून से 01 जुलाई शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक स्वीडिश मिशन स्कूल में किया जा रहा है। कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय सागर के निर्देशानुसार दो दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन 30 जून से स्वीडिश मिशन स्कूल में किया जा रहा है। मेले में सागर नगर के समस्त स्टेशनरी, पुस्तक विक्रेता एवं यूनिफार्म विक्रेता निर्धारित दिनांक एवं समय पर स्वीडिश मिशन उमावि सागर में आयोजित मेले में अपना स्टॉल लगाएंगे।उन्होंने ने अपील की कि अभिभावक, विद्यार्थी अधिक से अधिक पुस्तक मेला का लाभ लें तथा मेले से अपनी आवश्यकता अनुसार सामग्री का क्रय करें।